विस्तारा एयरलाइन ने अपने घरेलू नेटवर्क पर 48 घंटे की सेल शुरू की है। एयरलाइन की यह सेल शुरू हो चुकी है जो कि 11 अक्टूबर को रात 12 बजे खत्म होगी। इस ऑफर इकोनॉमी, प्रीमियम इकोनॉमी और बिजनेस क्लास की यात्रा पर उपलब्ध होगा। विस्तारा की सेल के तहत इकोनॉमी क्लास के लिए हवाई किराया 1199 रुपए से, प्रीमियम इकोनॉमी के लिए 2699 रुपए से और बिजनेस क्लास के लिए 6999 रुपए से शुरू होगा। इसके तहत इस साल 10 अक्टूबर से लेकर अगले साल 28 मार्च तक यात्रा के लिए टिकट बुक करा सकते हैं।
ऑफर से जुड़ी खास बातें...
28 मार्च तक करा सकते हैं बुकिंग
विस्तारा ने कहा कि यात्री इस पेशकश के तहत दिल्ली-मुंबई, मुंबई-बेंगलुरु, मुंबई-गोवा, दिल्ली-चेन्नई और दिल्ली-बेंगलुरु मार्ग पर यात्रा कर सकेंगे।
- सेल के तहत बुकिंग्स www.airvistara.com, विस्तारा के iOS व एंड्रॉयड मोबाइलन ऐप्स पर, विस्तारा के एयरपोर्ट टिकट ऑफिसेज (ATOs) पर, विस्तारा के कॉल सेंटर के जरिए और ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसीज (OTAs) के जरिए शुरू हो गई हैं।
- बता दें कि इस सेल के तहत डिस्काउंटेड किराया नॉन-रिफंडेबल है, हालांकि टैक्स फुली रिफंडेबल हैं।
किस रूट पर इतना होगा किराया
दिल्ली-अहमदाबाद रूट पर 2,099 रुपए, दिल्ली-चंडीगढ़ रूट पर 1,499 रुपए, दिल्ली-जम्मू के लिए 1,699 रुपए, दिल्ली-लेह रूट पर 1,499 रुपए किराया होगा।
- वहीं, दिल्ली-लखनऊ के लिए 1,499, दिल्ली-श्रीनगर 1,549 रुपए, मुंबई-बेंगलुरु 1,799 रुपए, मुंबई-गोवा 1,999 रुपए, मुंबई-हैदराबाद के लिए 1,599, डिब्रूगढ़-बागडोगरा 1,999 और हैदराबाद -पुणे 1,949 रुपए किराया देना होगा। यह किराया इकोनाॅमी क्लास के लिए है।