BECIL / डाटा एंट्री ऑपरेटर्स के 100 पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 12वीं पास भी भेज सकते हैं आवेदन

एजुकेशन डेस्क. ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (बेसिल) ने डाटा एंट्री ऑपरेटर्स के 100 पदों के लिए इच्छुक आवेदकों से आवेदन पत्र मंगवाए हैं। इसके लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास है, साथ ही उसे कंप्यूटर पर अंग्रेजी/हिंदी टायपिंग आना भी जरूरी है। ये भर्तियां अनुबंध के आधार पर रहेंगी और चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति दिल्ली/एनसीआर के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में की जा सकती है।


पद का नाम- डाटा एंट्री ऑपरेटर (अंग्रेजी/हिंदी)


महत्वपूर्ण तिथियां


नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 17 दिसंबर 2019
आवेदन पहुंचने की आखिरी तिथि- 7 जनवरी 2020


आवेदन राशि













सामान्य/ओबीसी500 रु
एससी/एसटी/दिव्यांग250 रु

(आवेदन शुल्क की राशि सिर्फ नगद या डिमांड ड्राफ्ट के जरिए ही जमा होगी)


योग्यता



  • स्नातक होने के साथ ही कंप्यूटर पर अंग्रेजी/हिंदी टायपिंग (35 शब्द प्रति मिनट की स्पीड) का ज्ञान

  • बारहवीं पास होने के साथ ही कंप्यूटर पर अंग्रेजी/हिंदी टायपिंग (35 शब्द प्रति मिनट की स्पीड) का ज्ञान


पे- स्केल


ग्रेजुएट- 19,572/- रु प्रति महीना
नॉन ग्रेजुएट- 17,991/- रु प्रति महीना


चयन प्रक्रिया


लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के बाद


आवेदन का तरीका


आवश्यक योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन पत्र भरकर डिप्टी जनरल मैनेजर (एचआर), बेसिल कॉर्पोरेट ऑफिस, बेसिल भवन, C-56/A-17, सेक्टर-62, नोएडा- 201307 (उप्र) के पते पर भेजना होगा। जिसके साथ जरूरी कागजात (शैक्षणिक योग्यता/अनुभव प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी, पेन कार्ड, आधार कार्ड) और निर्धारित आवेदन राशि का डिमांड ड्राफ्ट भी संलग्न करना होगा।